नई दिल्ली: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 इन दिनों काफी रोमांचक होते जा रहा है। जिसमें हर रोज कुछ कुछ नया देखने को मिल रहा है। अब इस शो में सिर्फ 8 प्रतियोगी फाइनल में जाने की तैयारी कर रहे है लेकिन इसके बीच इस शो का फैमिली वीक काफी चर्चा में बना हुआ है
बिग बॉस के घर में अब कंटेस्टेंट्स के घरवाले एंट्री कर रहे हैं। वहीं बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर महेश भट्ट भी अपनी बेटी पूजा भट्ट का सपोर्ट करने पहुंचे। लेकिन उनका ध्यान अपनी बेची से कहीं ज्यादा मनीषा रानी और बेबिका धुर्वे पर आकर्षित होकर रह गया। जिनके प्रति उनका बिहेव फैंस को बिल्कुल भी पसंद नही आया और उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
मनीषा रानी के चेहरे को छूने पर ट्रोल हुए महेश भट्ट!
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें महेश भट्ट के घर में एंट्री करने पर मनीषा रानी ने दौड़ते हुए उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया। लेकिन महेश भट्ट का मनीषा को उठाने का सीन थोड़ा लोगों को अटपटा सा लगा। महेश भट्ट उनका कंधा पकड़ते हुए कहते हैं, “कभी तौहीन नहीं करना मेरी उम्र की.” मनीषा इसके बाद महेश भट्ट को एक्साइटमेंट के साथ बताती हैं कि वह उनसे मिलकर बहुत लकी फील कर रही हैं. ये सुनकर महेश भट्ट कहते हैं, “ख़ामोशी में बातचीत करते हैं।”
Man, he's such a perv@rt, he should be ashamed.What is he doing on national television, acting shamelessly in front of your daughter 🤮🤢#AbhishekMalhan #FukraInsaan #BBOTT2 #BiggBossOTT2 #ManishaRani #MaheshBhatt #AbhishekIsTheBoss #ElvishYadav pic.twitter.com/au4Z8bEFqH
— 𝑲𝒓𝒊𝒔𝒉𝒏𝒂 ♠️ (@KaleshiIQ) August 1, 2023
इसके बाद महेश भट्ट उनके चेहरे कोइस तरह से घूरते हुए नजर आते है कि मनीषा खुद अनकंफर्टेबल मगसूस करने लग जाती हैं। ये देखकर महेश भट्ट कहते हैं, ‘देख नहीं पा रही मेरी आंखों में.’ इसके बाद वह महेश भट्ट मनीषा के सिर को सहलाते हुए अपने दोनों हाथों से उसके गालों को छूते नजर आते है। महेश भट्ट की ऐसी हरकतों से कंटेस्टेंट बेबिका धुर्वे भी बच नही पाती हैं। जिसके बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं तेजी से देखने के मिल रही है।
बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 2 जियो सिनेमा पर टेलीकास्ट हो रहा है. इस शो को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं.पिछले वीकेंड पर घर से आशिका भाटिया एलिमिनेट हो गई थीं।
