रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने नेपाल में अपनी पॉपुलर बाइक क्लासिक 350 (Classic 350) का बिल्कुल नया मॉडल लॉन्च कर दिया है। अब ये मोटरसाइकिल पहले से और भी ज्यादा जबरदस्त, पावरफुल और नए फीचर्स के साथ आई है। नेपाल में इसकी शुरुआती कीमत NPR 5.55 लाख रखी गई है। खास बात ये है कि नई क्लासिक 350 (Classic 350) को रॉयल एनफील्ड के नेपाल स्थित CKD प्लांट से ही तैयार करके बेचा जाएगा। ये बाइक अब कई नए फीचर्स के साथ मिलेगी, जो इसे और भी खास बनाते हैं।

ड्यूल-चैनल ABS जैसे फीचर्स से हुई लैस

नई क्लासिक 350 में कई ऐसे फीचर्स जोड़े गए हैं जो इसे पहले से बेहतर बनाते हैं। इसमें ड्यूल-चैनल ABS अब नेपाल में सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड मिलेगा, जो सेफ्टी के लिए बहुत जरूरी है। इसके साथ ही, इसमें LED हेडलाइट्स और पायलट लैंप, Type-C चार्जिंग पोर्ट और गियर पोजिशन इंडिकेटर जैसे आधुनिक फीचर्स भी दिए गए हैं।

5 वेरिएंट्स और 7 कलर ऑप्शन्स

ये बाइक 5 अलग-अलग वेरिएंट्स और 7 शानदार कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है, ताकि ग्राहक अपनी पसंद का मॉडल चुन सकें। इसके हेरिटेज (Heritage) वेरिएंट में मद्रास रेड और जोधपुर ब्लू जैसे क्लासिक रंगों में गोल्डन पिनस्ट्रिपिंग मिलेगी। वहीं हेरिटेज प्रीमियम (Heritage Premium) वेरिएंट मेडालियन ब्रॉन्ज (Medallion Bronze) कलर में ड्यूल-टोन और रेट्रो फिनिश के साथ आएगा। इसी तरह, सिग्नल्स (Signals) वेरिएंट इंडियन आर्मी से प्रेरित कमांडो सैंड कलर में मिलेगा।

अब नेपाल की सड़कों पर दौड़ेगी ‘शान की सवारी’

त्रिवेणी ग्रुप (Triveni Group) के साथ मिलकर रॉयल एनफील्ड ने 2023 में नेपाल के बिरगंज में अपनी CKD (Complete Knocked Down) यूनिट शुरू की थी। यहां अब कंपनी हर साल करीब 20,000 बाइक्स असेंबल कर सकती है। इससे न सिर्फ नेपाली ग्राहकों को बेहतर सर्विस और लोकल सपोर्ट मिलेगा, बल्कि बाइक की कीमतें भी कंट्रोल में रहेंगी।

रॉयल एनफील्ड का भरोसा

रॉयल एनफील्ड के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि नेपाल हमारे लिए बहुत ही खास मार्केट है। पिछले दो सालों में हमें यहां से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। उन्होंने भरोसा जताया कि क्लासिक 350 (Classic 350) की ये नई रेंज यकीनन नए जेनरेशन के राइडर्स को भी अपनी ओर खींच पाएगी।