Rooftop Solar panel News: रूफटॉप सोलर पैनल लगवा रहे लोगों के लिए सरकार की तरफ से जारी किया गया एक बहुत बड़ा फैसला। शुरू किए गए नए नियम के अनुसार अब बिजली उत्पादन कर रहे उपभोक्ताओं को डिस्कॉम को सप्लाई करने के बजाय 25% ज्यादा भुगतान मिलेगा।
आपको बता दे रूफटॉप सोलर पैनल के मुख्य लाभार्थी राजस्थान के मूल निवासी होंगे। राजस्थान सरकार की तरफ से यह बहुत बड़ा ऐलान किया गया है कि रिन्यूएबल एनर्जी खरीदने और बेचने के दर में 25% का बढ़ावा किया जाएगा।
अब क्या होगा भुगतान दर: Rooftop Solar panel News
राजस्थान सरकार की तरफ से इस योजना का लाभ ले रहे लोगों के लिए बहुत बड़ा ऐलान किया गया है। इस नए नियम के अनुसार जो लोग भी रिन्यूएबल एनर्जी खरीद रहे हैं उन्हें एनर्जी खरीदने के लिए उसे वर्तमान वर्ष की बिडिंग रेट देनी होगी। जब उपभोक्ता इस बिजली को बेचेंगे तो उन्हें इसमें 25% का मुनाफा सरकार की तरफ से बिडिंग रेट बढ़ा कर दिया जाएगा।
Must Read:
आपको बता दे यदि वर्तमान समय में बिडिंग रेट 2.61 रुपए प्रति यूनिट चल रही है तो इसमें 25% की राशि जोड़ने के बाद 3.26 रुपए यूनिट दर पर भुगतान करना होगा। इसी उपभोक्ताओं को बहुत अधिक फायदा होगा और सोलर पैनल्स की और अधिक शुरुआत होगी। राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग नहीं इस नियम को हरी झंडी दिखाकर इसे जारी कर दिया है।
डिस्कॉम के रेट में होगी गिरावट
आपको बता दे सोलर पैनल से बनने वाली बिजली उपभोग करने के बाद यदि उपभोक्ता इसके अलावे डिस्कॉम से बिजली लेते हैं तो उन्हें उसके लिए स्लेबवार दर के अनुसार कीमत चुकानी होगी। वहीं अभी तक स्लेब की अधिकतम दर 7.95 unit ली जा रही है।
आपको बता दे राजस्थान सरकार की तरफ से इससे भी राज्य सरकार को बिजली के क्षेत्र में औसतन ₹1 यूनिट की बचत हो जाएगी। हनुमंत हम यह कह सकते हैं करीब डेढ़ साल पहले भुगतान दर 3.4 रुपए यूनिट थी जिसे अब बहुत हद तक घटाया जा सकेगा। इससे आम जनता को बहुत राहत मिलेगी साथ ही साथ राजस्थान राज्य सरकार को बहुत मुनाफा होगा।
