स्मार्ट एलईडी टीवी खरीदने के लिए आपको ज्यादा बजट की जरुरत नहीं होगी। कम बजट में भी आपको अच्छी क्वालिटी वाला टीवी मिल जाएगा। हम यहां आपको तीन ऐसे जबरदस्त LED TV के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कीमत ₹10 हजार से ₹12 हजार के बीच है। इन टीवी में आपको शानदार डिस्प्ले और दमदार साउंड क्वालिटी मिलेगी। ये टीवी बेहतरीन डिजाइन के साथ आते हैं और खास बात ये है कि हम जिन तीन टीवी के बारे में बता रहे हैं, उनमें सैमसंग (Samsung) और टीसीएल (TCL) जैसे बड़े ब्रांड्स के टीवी भी शामिल हैं। आइए जानते हैं इन टीवी के बारे में विस्तार से।
1. TCL का फुल HD टीवी (कीमत ₹11,990)
TCL का यह टीवी अमेजन इंडिया पर ₹11,990 रुपये में मिल रहा है। फीचर्स की बात करें तो इस टीवी में आपको 1920 x 1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ फुल HD डिस्प्ले मिलेगा। ये डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। दमदार साउंड के लिए इसमें डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ 24 वॉट का ऑडियो आउटपुट दिया गया है। बेजललेस डिजाइन वाले इस टीवी में कनेक्टिविटी के लिए 2 HDMI और 1 USB पोर्ट शामिल है।
2. शानदार साउंड और Chromecast वाला टीवी (कीमत ₹10,999)
इस टीवी की कीमत अमेजन इंडिया पर सिर्फ ₹10,999 रुपये है। फीचर्स की बात करें तो इस टीवी में आपको ट्रू वायरलेस डिजाइन मिलेगा। कंपनी इस टीवी में 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ HD रेडी डिस्प्ले दे रही है। ये एक गूगल टीवी है, जिसमें दमदार साउंड के लिए डॉल्बी ऑडियो के साथ 30 वॉट का साउंड आउटपुट दिया गया है, जो इस प्राइस रेंज में काफी अच्छा है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3 HDMI पोर्ट और दो USB 2.0 पोर्ट के साथ सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन दिए गए हैं। टीवी में आपको बिल्ट-इन क्रोमकास्ट और स्क्रीन शेयरिंग का भी फीचर मिलेगा।
3. Samsung का भरोसेमंद टीवी (कीमत ₹11,990)
सैमसंग (Samsung) का यह टीवी अमेजन इंडिया पर ₹11,990 रुपये के प्राइसटैग के साथ लिस्ट है। इस टीवी में आपको 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ HD रेडी डिस्प्ले मिलेगा। ये टीवी डॉल्बी डिजिटल प्लस (Dolby Digital Plus) से लैस है और इसका ऑडियो आउटपुट 20 वॉट का है। आप इस टीवी को पर्सनल कंप्यूटर के मॉनिटर के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें स्क्रीन शेयरिंग का भी फीचर है। कनेक्टिविटी के लिए इस टीवी में कंपनी 2 HDMI और 1 USB पोर्ट दे रही है।