PNB यानि पंजाब नेशनल बैंक भारत के बड़े बैंकों में से एक है। हमारे देश की एक बड़ी जनसख्यां PNB से जुड़ी हुई है। PNB समय समय पर अपने ग्राहकों के लिए ऑफर्स निकालता रहता है। जिसका लाभ उसके ग्राहकों को मिलता है। अब फेस्टिव सीजन चल रहा है। ऐसे में PNB ने अपने ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर की शुरुआत की है। अतः यदि आप PNB के ग्राहक हैं तो आप भी इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।
क्या है PNB का ऑफर
आपको बता दें कि PNB इस फेस्टिव सीजन में एक बड़ा ऑफर अपने ग्राहकों को दे रहा है। जिसके तहत यह बैंक अपने ग्राहकों को किसी भी एक्स शोरूम गाड़ी की कीमत का 100 प्रतिशत लोन उपलब्ध करा रहा है। बैंक ने अपने ग्राहकों के लाभ ले लिए इस ऑफर को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। इसके अलावा यदि आप EV को खरीदते हैं तो बैंक ने आपको 10 वर्ष तक लोन रिपेमेंट की सुविधा भी दी है। वहीं पेट्रोल-डीजल से चलने वाले वाहन के लिए लोन रिपेमेंट की अधिकतम सीमा 84 माह तक दी है।
Enjoy the dream ride with PNB Car Loan!
Click to apply for Car Loan: https://t.co/DFsA37MxSB#Car #Loan #Dream #Digital #Banking #PNB pic.twitter.com/FtsvA4cpEc
— Punjab National Bank (@pnbindia) November 6, 2023
कार लोन पर लिया जाएगा इतना ब्याज
आपको बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक 8.75 प्रतिशत की शुरूआती ब्याज दर पर आपको लोन प्रोवाइड करा रहा है। इसका लाभ लेने के लिए बस आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए। बता दें कि सामान्य तौर पर 750 से अधिक का क्रेडिट स्कोर अच्छा माना जाता है। इसके अलावा 650 से नीचे का क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं माना जाता है।
प्रोसेसिंग फीस भी है जीरो
आपको बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक आपको जीरो प्रोसेसिंग फीस पर लोन दे रहा है तथा इसके साथ ही आपको कोई डक्यूमेंट चार्जेस भी नहीं देने होते हैं। यदि आप लोन को अवधि पूरा होने से पहले चुकाते हैं तो आपसे किसी प्रकार का अपफ्रंट चार्ज भी नहीं लिया जाता है।
