Gmail Account 1 दिसंबर से गूगल ने जारी की है बड़ी अपडेट। आपको बता दे 1 दिसंबर से गूगल ऐसे सभी अकाउंट को बंद करने जा रहा है जिस पर लंबे समय से काम नहीं हुआ है। इस दौरान कारोबारी और स्कूल कॉलेज से संबंधित जीमेल अकाउंट बंद नहीं किए जायेंगे। इसके अलावा आपको बता दे यूट्यूबर और ब्लॉगर भी इस Gmail अकाउंट भी इस नए अपडेट से बाहर है।

जीमेल ने ऐसा फैसला किया है कि अगर लंबे समय से किसी अकाउंट को इस्तेमाल नहीं किया गया है और उसमें जानकारियां साझा नहीं की गई है तो इसे बंद कर दिया जाएगा। इसमें गूगल ड्राइव, फोटो, डॉक्यूमेंट आदि जैसी जानकारियां संभव है। गूगल ने ऐसा अपडेट निकला है जिसके दौरान लंबे समय से इस्तेमाल न होने वाले जीमेल अकाउंट को बंद कर देना चाहिए।

लागू होने जा रही है Inactive Account Policy – Gmail Account

सबसे पहले तो आपको बता दे गूगल के नए अपडेट को 1 दिसंबर से लागू किया जाएगा। अपडेट के अनुसार लागू होने जा रही इन एक्टिव अकाउंट पॉलिसी के दौरान ऐसे गूगल अकाउंट को डिलीट किया जाएगा जिस पर लंबे समय से कोई काम नहीं किया जा रहा है। यानी कि ऐसे सभी जीमेल अकाउंट को बंद किया जाएगा जो लंबे समय से स्थिर पड़ी है।

Must Read

इस विषय से संबंधित जानकारियां साझा करते हुए गूगल ने बताया कि इस दौरान ऐसे किसी भी गूगल अकाउंट को डिलीट नहीं किया जाएगा जो कारोबारी रूप से सक्रिय है। इसके अलावा स्कूल और कॉलेज जैसे विद्यार्थियों के संबंध गूगल अकाउंट पर या पॉलिसी काम नहीं करेगी। आपको बता दें यूट्यूबर और ब्लॉगर पर भी इस पॉलिसी को जारी नहीं किया जाएगा। इसके अलावे जो भी Gmail Account बचते हैं उनपर अपडेट जारी किए जाएंगे।

नए मॉडल में कौन-कौन से प्रोडक्ट है शामिल

आपको बता दे गूगल की तरफ से जारी किए गए इस नए जीमेल अपडेट में गूगल ओन्ड प्रोडक्ट्स को शामिल किया गया है। जैसे कि जीमेल, ड्राइव, डॉक्स, मीट, कैलेंडर और फोटो आदि। इस लिस्ट के अनुसार केवल उन्हीं जीमेल अकाउंट को डिलीट किया जाएगा जिन पर लंबे समय से कोई सक्रियता नजर नहीं आ रही है। इस अपडेट से स्कूल, कारोबारी, यूट्यूब और ब्लॉगर जैसे लोगों को बाहर रखा गया है।