उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से एक बेहद दुखद और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कथित तौर पर अपनी पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर एक इंजीनियर ने आत्महत्या कर ली। व्यक्ति का शव जौली होटल के एक कमरे से बरामद किया गया है। इस पूरे मामले से जुड़ा एक दिल दहला देने वाला वीडियो भी सामने आया है, जिसमें व्यक्ति अपनी मौत से पहले अपना दर्द बयां कर रहा है। वीडियो में व्यक्ति कह रहा है, “जब तक आप लोगों को यह वीडियो मिलेगा तब तक मैं इस दुनिया में नहीं रहूंगा। काश! कोई लड़कों के लिए भी कानून होता तो मैं यह गलत कदम नहीं उठाता। मैं अपनी पत्नी और ससुराल वालों से हो रहे मानसिक प्रताड़ना को अब और बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था। इसलिए यह कदम उठा रहा हूं। पापा, मम्मी मुझे माफ कर देना।”

कौन थे मृतक और क्या थी उनकी कहानी?

जानकारी के अनुसार, मृतक मोहित यादव एक सीमेंट की कंपनी में फील्ड इंजीनियर के पद पर तैनात थे। वह औरैया जनपद के दिबियापुर के रहने वाले थे। कुछ समय तक रिलेशन में रहने के बाद उन्होंने प्रिया यादव नाम की लड़की से शादी की थी। शादी के कुछ समय तक दोनों के बीच सब कुछ ठीक चल रहा था। हालांकि, इसी बीच प्रिया का चयन बिहार के समस्तीपुर में प्राइमरी टीचर के तौर पर हो गया। बताया जा रहा है कि इसके बाद प्रिया का व्यवहार बदलने लगा और वह अपनी मां और भाई के कहने पर अपने पति मोहित को मानसिक रूप से परेशान करने लगी। वह मकान और जमीन सब अपने नाम करवाने का दबाव भी बनाने लगी।

आत्महत्या से पहले वीडियो में लगाए गंभीर आरोप

मोहित ने आत्महत्या करने से पहले जो वीडियो जारी किया है, उसमें उन्होंने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि “मेरी पत्नी प्रिया यादव की मां ने मेरे बच्चे निकलवा दिया और मेरे सारे जेवर, साड़ियां अपने पास रख ली हैं। मेरी पत्नी मुझे धमकी दे रही है कि अगर मैंने मकान और प्रॉपर्टीज उसके नाम नहीं कीं, तो वह मुझे और मेरे पूरे परिवार को दहेज के झूठे आरोप में फंसा देगी।” मोहित ने अपने वीडियो में यह भी कहा कि इस मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर वो यह कदम उठा रहे हैं, और अगर उनके मरने के बाद भी उन्हें इंसाफ न मिले, तो उनकी अस्थियां नाले में बहा दी जाएं। उन्होंने अपने मम्मी-पापा से माफी मांगते हुए कहा कि वे उनकी उम्मीदों को पूरा नहीं कर पाए। आत्महत्या से पहले रात में ही भाई ने यह वीडियो बनाकर अपने स्टेटस पर डाल दिया था।

मृतक के भाई ने बताई पूरी बात

मोहित के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक के भाई तरण प्रताप ने बताया कि मेरा भाई मोहित नोएडा में एक सीमेंट की कंपनी में जॉब करता था। प्रिया भी नोएडा में ही रहती थी और वहीं दोनों के बीच जान-पहचान हुई थी। इसके बाद करीब सात साल तक रिलेशन में रहने के बाद दोनों ने शादी कर ली थी। शादी घरवालों की रजामंदी से ही हुई थी। शादी के शुरुआती तीन महीने तक सब कुछ ठीक रहा, उसके बाद प्रिया ने मेरे भाई को परेशान करना शुरू कर दिया। उसने मेरे भाई को घर वालों से भी अलग करवा दिया था, और फिर दबाव बनाने लगी कि घर की सारी प्रॉपर्टी मेरे नाम करवा दो, वरना मैं फर्जी मुकदमा दर्ज करवा दूंगी।

तरण प्रताप ने यह भी बताया कि “मेरे भाई और परिजनों को साले, सास धमकी देने लगे थे। इसी दबाव में भैया ने सुसाइड कर लिया।”

पुलिस का क्या कहना है?

एसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी ने बताया कि रेलवे स्टेशन रोड में स्थित जौली होटल से सूचना मिली थी कि रूम नंबर 105 में मोहित कुमार आए थे और वे बाहर नहीं निकले। जब रूम को चेक किया गया तो वे फांसी पर लटके हुए पाए गए। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।