ग्रेटर नोएडा वेस्ट से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बिरयानी का ठेला लगाने वाला एक युवक अपने ही ठेला मालिक की पत्नी को लेकर भाग गया. खास बात ये है कि तीनों एक ही घर में रहते थे. तीन दिन साथ रहने के बाद जब युवक महिला को घर छोड़ने लौटा, तो मालिक ने उसे पकड़ लिया और अपने पिता के साथ मिलकर उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी. घायल युवक का इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने ठेला मालिक और उसके पिता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चिपियाना गांव का है. यहां रहने वाला एक युवक बिरयानी बनाकर बेचवाता है. इस काम के लिए जिसे उसने रखा था वह शख्स भी उसी के घर में किराए पर रहता था. यानी, मालिक, उसकी पत्नी और ठेले पर काम करने वाला एक ही घर में रहते थे. कुछ समय तक सबकुछ ठीक चलता रहा, लेकिन 11 अप्रैल को अचानक ठेले पर काम करने वाला युवक अपने मालिक की पत्नी को लेकर घर से भाग गया. तीन दिन तक दोनों लापता रहे.
15 अप्रैल को महिला को छोड़ने लौटा, तभी हुआ हमला
वह जब 15 अप्रैल को महिला को उसके घर वापस छोड़ने आया, तो मालिक ने उसे देख लिया. जैसे ही वह घर के पास पहुंचा, मालिक ने अपने पिता के साथ मिलकर उसे पकड़ लिया और लाठियों से उसकी जमकर पिटाई कर दी. हमले में उसे को गंभीर चोटें आईं. हालत बिगड़ती देख परिजनों ने उसे दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
पुलिस ने दर्ज किया केस
घटना की जानकारी मिलते ही उसकी मां थाने पहुंचीं और शिकायत दर्ज करवाई. कोतवाली प्रभारी का कहना है कि युवक की मां की तहरीर पर ठेला मालिक और उसके पिता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि मारपीट के आरोप में एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है, मामले की जांच जारी है.