Delhi Earthquake देर रात 11 बजकर 39 मिनट पर कांपी धरती। लंबे समय तक चलता रहा यह भूकंप लोगों में दिखी देहसत। तीव्रता रिएक्शन पैमाने पर जांच से पता चला 7.2 की तीव्रता पर था भीसन भूमिकम्पन। 

सामने आ रही जानकारी के मुताबिक यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह भीषण भूकंप किर्गिस्तान और चीनी सीमा पर मेहसूस किया गया। इसी के साथ ही आपको बता दे भारत और चीन के अलावा किरिस्तान पाकिस्तान और नेपाल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। 

डर के मारे घर से बाहर आए लोग Delhi Earthquake

अगर रिपोर्ट की मानी तो पता चला है कि चीनी सीमा पर महसूस किए गए तीव्र भूकंप का असर दिल्ली एनसीआर तक में दिखा। लंबे समय तक धरती कांपती रही। तीव्रता रिएक्शन पैमाने से जांच करने पर पता चला कि भूकंप 7.2 की स्पीड पर था इसका असर दिल्ली एनसीआर में भी नजर आया। भूकंप से डर कर लोग घरों के बाहर खुली जगह पर आकर खड़े हो गए। यह खतरनाक भूकंप रात 11 बजकर 39 मिनट पर हुआ।

Must Read

भारत के अलावा इन इलाकों में भी महसूस किए गए झटके

केवल दिल्ली एनसीआर ही नहीं बल्कि भारत के अन्य इलाकों में भी महसूस किए गए घर के कलेक्टर आपको बता दे सीमावर्ती क्षेत्रों पर भूकंप का अभाव ज्यादा रहा। किर्गिस्तान चीन नेपाल और पाकिस्तान तक में इस भूकंप का असर देखने को मिला। लंबे समय तक धरती डोलती रही। लोगों का डर से हुआ बुरा हाल। किसी तरह मामला शांत होने पर सभी लोगों ने इसकी जानकारी मीडिया को दी।