28 जनवरी यानि कि कल रविवार का दिन वेस्टइंडीज के लिए यादगार रहा, क्योंकि कैरेबियाई टीम ने 27 साल के बाद ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट मैच जीता था। बता दें कि ब्रिसबेन के गाबा में हुए मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने मात्र 8 रनों से ऐतिहासिक जीत दर्ज कराई थी। इतने सालों बाद मिली जीत किसी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में मिली जीत से कम नहीं थी।

इसलिए पूरे देश में जीत का जश्न मनाया जा रहा है, ऐसे में पूर्व कप्तान डैरेन सैमी भी कुछ ज्यादा ही एक्साइटेड हो गए और अपना सिर लैपटॉप पर दे मारा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा था।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब वेस्टइंडीज की टीम ऑस्ट्रेलिया में पिंक टेस्ट मैच खेल रही थी और जब मैच के लॉस्ट मोमेंट में वेस्टइंडीज में सुबह के तीन बजे हुए थे। उस समय टीम के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी जागते हुए मैच देख रहे थे कि तब ही शमर जोसेफ ने जोश हेजलवुड को क्लीन बोल्ड कर दिया और इसके बाद डैरेन सैमी का एक्साइटमेंट देखने लायक था। वह अपने पूरे घर में खुशी से चिल्ला रहे थे और सबको बताना चाहते थे कि वेस्टइंडीज ने मैच जीत लिया है। इसी बीच में उनका सिर पीछे बेड पर रखे लैपटॉप से टकराया।

ये मोमेंट सिर्फ उनके लिए नहीं बल्कि पूरे वेस्टइंडीज के लिक काफी भावपूर्ण था। इस मैच को जीतने के बाद वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा भी कमेंट्री करते हुए इमोशनल हो गए थे, तो वहीं टीम के असिस्टेंट कोच कार्ल हूपर भी भावुक होने से खुद को रोक नहीं पाए थे।

इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम के प्लेयर भी इमोशनल हो गए थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को दिखा दिया था कि उनकी टीम भले ही कमजोर थी, लेकिन उनकी टीम किसी भी हद तक जाकर मैच जीतने का दम रखती है।