Gyanvapi Masjid News जैसे कि हम सभी लोग जानते हैं 31 जनवरी की दिन जिला कार्यालय की तरफ से ज्ञानवापी मस्जिद में भक्तों को पूजा अर्चना की अनुमति दे दी गई है। इस अनुमति के बाद वहां सुरक्षा और ज्यादा बढ़ा दी गई है। और मस्जिद के व्यास तहखाने में पूजा और आरती शुरू भी की जा चुकी है।
जिला कोर्ट की तरफ से किए गए फैसले को ना मंजूर करते हुए मुस्लिम पक्ष के लोगों में उच्च न्यायालय में याचिका दर्ज की है। आपको बता दे अंजुमन इंतजामियां मस्जिद ने मुस्लिम पक्ष से शुक्रवार को अपनी दुकानों और कारोबारों को बंद करके जुम्मे की नमाज में खास दुआएं पढ़ने की अपील की। उन्हें भी उनकी मंजूरी दी गई।
शुक्रवार को आखरी अपील Gyanvapi Masjid News
सबसे पहले तो सामने आ रही जानकारी आपको बता दे इंतजाम या कमेटी के वकील सफा नकवी ने कहा है कि उन्होंने इस मामले पर जल्द सुनवाई के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपील कर दी है। अदालत में दाखिल अपील में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के न्यायाधीश मंडल और आचार्य वेदव्यास पीठ मंदिर के मुख्य पुजारी शैलेंद्र कुमार पाठक को पक्ष कर बनाकर बिठाया जाएगा।
Must Read
आज की शाम ज्ञानवापी में होगा नमाज
ज्ञानवापी में अब तक पांच बार विधिपूर्वक आरती और पूजा की जा चुकी है। मगर शुक्रवार को जुम्मे की नमाज को लेकर मुसलमानों की तरफ से खास अपील की गई है। जिसकी उन्हें मंजूरी भी मिली है। इसके लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। आज शुक्रवार की शाम ज्ञानवापी में होने वाली है जुम्मे की नमाज।
अपील के दौरान कहा गया कि इस अवधि में मस्जिद में पूर्ण रूप से शांति और व्यवस्था बनाई रखी जानी चाहिए। यहां तक की सरकार ने मुसलमानों से अपील की है कि आप हमेशा जिस जगह प्रार्थना करते हैं वही जाकर अपनी प्रार्थना पूरी करें और शुक्रवार की नमाज अदा करें।
रात की 3:00 बजे सुप्रीम कोर्ट में की गई अपील
सबसे पहले तो आप बता दे ज्ञानवापी में 30 साल से पूजा पर रोक थी और वहां नमाज पढ़ी जाते थे। मगर अचानक आधी रात को भक्तगण वहां पूजा करने पहुंच गए। इधर मुस्लिम पक्ष के लोग रात 3:00 बजे सुप्रीम कोर्ट पहुंचकर कमेटी से कानून के जरिए कदम उठाने की अपील करने लगे। इसके लिए रात 3:00 बजे सुप्रीम कोर्ट के रजिस्टर से संपर्क किया गया। मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट से वाराणसी कोर्ट के आदेश पर रोक लगाने का अनुरोध किया है ताकि उन्हें न्याय मिल सके।
