आपने अक्सर पति-पत्नी को घरेलू हिंसा और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के कारण रिश्तों को टूटते और तलाक लेते सुना होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी को साफ सफाई को लेकर तलाक देना सुना होगा। जी हां तुर्की से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें महिला ने हाल ही में अपने पति के खिलाफ तलाक का मुकदमा दायर करके जब इसका कारण बताया तो लोग हैरान रह गए।

5 दिनों तक नहीं बदलता कपड़े और ब्रश

इस मुकदमे में महिला ने दावा किया है कि उसका पति कभी नहीं नहाता, जिससे उसके अंदर से पसीने की तेज गंध आती है, और वह सप्ताह में केवल एक या दो बार दांत ब्रश करता है। मीडिया की खबरों की माने तो इस मामले का मुख्य कारण पति का साफ सफाई से ना रहना था। अंकारा में 19वीं फैमिली कोर्ट में महिला ने बताया कि उसके पति ने कम से कम 5 दिनों से कपड़े तक नहीं बदले है।

 

ऑफिस वालों ने दी गवाही

इन दावों की पुष्टि कुछ परिचित और पति के ऑफिस के सहकर्मीयों ने दिया। उन लोगों ने महिला की इस बात को सच बताया और इसके बाद अदालत ने अपने फैसले में तलाक के लिए महिला की मांग को मंजूरी दे दी। अदालत ने पति को अपनी पूर्व पत्नी को पर्सनल हाइजीन की कमी के लिए मुआवजे के रूप में 500,000 तुर्की लीरा (13.68 लाख रुपये) का भुगतान करने का आदेश दिया।

ए.वाई. के वकील, सेनेम यिलमाज़ेल मीडिया से बातचीत करके कहा कि, यदि पति-पत्नी में से किसी एक के व्यवहार से जीवन जीना असहनीय हो जाए, तो दूसरे को तलाक का मुकदमा दायर करने का अधिकार होता है। इस कारण दोनों को अपने व्यवहार और साफ़-सफ़ाई पर ध्यान देने की जरूरत होती है।

ब्रश ना करने से मुंह से आती है गंदी बदबू

गवाहों ने बताया कि महिला का पति हर 7-10 दिनों में एक बार नहाता था और सप्ताह में शायद एक या दो बार दांत ब्रश करता था। इस वजह से उसके बदन और मुंह से बहुत गंदी बदबू आती थी। गवाहों ने यह भी बताया कि वे लोग भी उससे आने वाली बदबू के कारण पास में बैठकर काम नहीं कर सकते हैं।