नई दिल्ली। शादी के सीजन इन समय जोरों पर है चारों आर बैंड बाजे के साथ बारात में डांस करने का माहौल देखने को मिल रहा है। इन डांस गानों के बीच यदि नागिन की धुन पर डांस सुनने को ना मिले तो शादी का मजा किरकिरा दिखाई देता है। लोग 1986 में आई फिल्म नाम ‘नागिन’ के गानों में जरूर डांस करते है।

ऐसा ही एक शादी के समय का वीडियो जमकर वायरल हो हरहा है जिसमें नांगन की धुन में एक महिला डांस करते नजर आ रही हैं। महिलां के नागंन से भी तेज अदाओं को देख पास खड़े लोग भी अपने कौ काबू नही कर पाते है। और उस महिला के नागिन डांस (Nagin Dance) को देख दो ‘नाग’ दौड़े चले आते हैं।

इस डांस में जबरदस्त माहौल तब देखने को मिलता है जब नागिन की धुन पर डांस करती महिला के पास एक चाचा अपने डांस से समा बांध देते हैं इस डांस वीडियो को 3 अप्रैल को Hi_itsok नाम के एक यूजर ने X (twitter) पर शेयर किया है।

वायरल हो रहे डांस वीडियो में चाचा पूरे जोश के साथ नागिन डांस करने लगते हैं। अभी महिला एक नाग को डांस करते झेल ही रही थी कि दूसरी ओर भी कमाल की फुर्ती दिखाते हुए एक और जनाब कालीन से लिपटते नजर आते हैं। इस वीडियो को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं।

इस वीडियो को अब तक 1.2 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. और 250 से भी ज्यादा लोगों ने इसे शेयर किया है. साथ ही सोशल मीडिया की जनता ने कॉमेंट्स की बौछार भी कर दी है।