मोटोरोला (Motorola) ने हाल ही में भारत में अपने दो नए फोन- Moto Edge 60 Fusion और Edge 60 Stylus लॉन्च किए थे। अब कंपनी इसी एज सीरीज में एक और नया स्मार्टफोन Motorola Edge 60 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि ये फोन 24 अप्रैल को लॉन्च हो सकता है। इसी इवेंट में कंपनी अपनी रेजर 60 सीरीज और एज 60 प्रो को भी पेश कर सकती है। लॉन्च से पहले ही जाने-माने टिपस्टर @evleaks ने X (पहले ट्विटर) पर अपकमिंग एज 60 की प्रेस इमेज और कुछ स्पेसिफिकेशन्स लीक कर दिए हैं। लीक के अनुसार, इस फोन में 24GB तक की रैम और 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा जैसा धांसू फीचर मिल सकता है! तो चलिए जानते हैं इस फोन के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।

Moto Edge 60 Fusion Features

टिपस्टर द्वारा शेयर की गई इमेज के मुताबिक, इस फोन में 6.7 इंच का कर्व्ड pOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। ये डिस्प्ले 1.5K रेजॉलूशन और 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा, जिससे आपको शानदार विजुअल एक्सपीरियंस मिलेगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट मिलने की उम्मीद है, जो अच्छी परफॉर्मेंस देगा। फोन 12GB रैम और 512GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। खास बात ये है कि कंपनी इसमें 12GB तक की वर्चुअल रैम भी दे सकती है, जिससे जरूरत पड़ने पर फोन की टोटल रैम बढ़कर 24GB तक हो जाएगी!

फोन को पावर देने के लिए इसमें 5200mAh की दमदार बैटरी दी जा सकती है, जो 68W की टर्बो चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यानी फोन बहुत जल्दी चार्ज हो जाएगा। ये फोन मिलिट्री-ग्रेड बिल्ड क्वालिटी यानी MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन के साथ आ सकता है, जिसका मतलब है कि ये काफी मजबूत होगा। साथ ही इसमें IP69 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग भी मिल सकती है, जो इसे पानी और धूल से बचाएगी। लीक में फिलहाल इस फोन की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। कीमत जानने के लिए हमें लॉन्च तक का इंतजार करना होगा।