कोचिंग हब कहे जाने वाले कोटा में एक और छात्र ने सुसाइड कर लिया है। कोटा में इस समय स्टूडेंट सुसाइड के कारण चिंता का विषय बन हुआ है। राज्य सरकार और प्रशासन की कई कोशिशों के बाद भी छात्रों की आत्महत्या का सिलसिला नहीं रूक रहा है।
आपको बता दें कि पिछले 10 दिनों में कोटा के अंदर तीन छात्रों ने आत्महत्या कर ली है। बीते शुक्रवार को कोटा में बीटेक की तैयारी करने के लिए रह रहे नूर मोहम्मद ने आत्महत्या कर खुद के जीवन को समाप्त कर लिया है।
ये 27 वर्षीय छात्र नूर मोहम्मद उत्तर प्रदेश के 503-के वीरपुर कटरु गोंडा का रहने वाला था। वह बीटेक की तैयारी करने के लिए कोटा के विज्ञान नगर में एक पीजी में रह रहा था, जो कि पिछले चार साल से कोटा में रह रहा था। उसने बीते शुक्रवार को अपने कमरे में लगे पंखे पर फंदा लाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के सूचना देने पर छात्र के परिजनों के आने के बाद मृतक छात्र के शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जाएगा। पुलिस अभी इस मामले की जांच की जा रही है, और अभी आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है और न ही कमरे से कोई सुसाइड नोट मिला है। पुलिस अभी छात्र के करीबियों और दोस्तों से उसकी आत्महत्या के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है।
टिफन वाले को हुआ था शक
बता दें कि नूर मोहम्मद शाम के समय मैस से टिफन मंगवा कर खाना खाता था, वह कोटो से बीटेक की तैयारी कर रहा था और साल 2019 से इस मकान में रहा था। जब 31 जनवरी की शाम को मैस वाला टिफन देने के लिए आया तो वो रूम के बाहर टिफन रखकर चला गया। उसने 31 जनवरी को खाना नहीं खाया और 1 फरवरी की शाम को जब मैस वाला टिफन लेकर आया तो पहले वाला टिफन बाहर ही रखा मिला।
उसने जब ये बात पीजी के संचालक को बताया तो मौके पर मौजूद लोगों ने खिड़की से झांक कर देखा कि नूर पंखे से फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। इस बात की सूचना पीजी संचालक ने पुलिस को दे दी। जिसके बाद पुलिस ने गेट को तोड़कर शव को नीचे उतारा। संभावना है कि नूर ने 31 जनवरी को ही फांसी लगा ली थी।
पुलिस ने मामले की दी ये जानकारी
विज्ञान नगर थाना के जांच अधिकारी भंवरलाल ने कहा कि गुरुवार की शाम को 8:00 बजे मकान मालिक ने सूचना दी कि हमारे मकान में रह रहे लड़के ने सुसाइड कर लिया है, वह कोटा में पढ़ाई करता था। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गेट को तोड़कर अंदर देखा तो नूर की बॉडी पंखे से लटकी हुई थी। छात्र के शव को एमबीए हॉस्पिटल कि मोर्चरी में शिफ्ट कर दिया गया है। इसके बाद जिस कमरे में छात्र के कमरे को लॉक करके शील्ड कर दिया गया है।
डीएसपी धर्मवीर ने इस मामले में बताया कि नूर ने साल 2016-19 तक कोटा के एक कोंचिंग से जेईई की पढ़ाई की थी। लेकिन साल 2019 के बाद उसका कोटा में किसी भी कोचिंग में एडमिशन नहीं मिला था। इसलिए वह वहां पर ऑनलाइन पढ़ाई कर रहा था।
पिछले 10 दिन में तीसरे छात्र ने की आत्महत्या
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल कोचिंग हब कहे जाने वाले कोटा में 29 छात्र-छात्राओं ने सुसाइड किया था और 2024 की शुरुआत में भी छात्रों के सुसाइड करने का सिलसिला नहीं रूक रहा है। यहां पर पिछले 10 दिन में तीन छात्रों ने सुसाइड किया है। इनमें से दो छात्र उत्तर प्रदेश और एक छात्रा राजस्थान के झालावाड़ की थी। जिस छात्रा ने सुसाइड किया था उसका 2 दिनों बाद ही JEE Mains का एग्जाम था और उसने अपने सुसाइड नोट में अपने माता-पिता से इसके लिए माफी मांगी थी।
