कुछ सालों पहले बरेली में ड्राइवर से लव मैरिज करके सुर्खियों में आई पूर्व बीजेपी विधायक पप्पू भरतौल उर्फ राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा एक बार फिर से चर्चा में आ गई है। लेकिन इस बार वह अपने ससुरालियों पर एफआईआर कराने के कारण चर्चा में हैं।
उन्होंने अपने ससुरालियों पर दहेज में कार और 10 लाख रुपये की मांग पूरी न करने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। साक्षी ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, साल 2019 में बिथरी चैनपुर के तत्कालीन भाजपा विधायक की बेटी साक्षी मिश्रा ने इज्जतनगर थाना क्षेत्र के वीर सावरकर नगर निवासी दलित युवक अजितेश कुमार से प्रेम विवाह कर लिया था।
अजितेश से की थी लव मैरिज
दोनों ने शादी के एक हफ्ते बाद 10 जुलाई को सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके अपने परिजनों से अपनी जान को खतरा बताया था। इसके ठीक एक दिन बाद 11 जुलाई को साक्षी ने एक और वीडियो शेयर करके अपने पिता राजेश मिश्रा, भाई विक्की भरतौल और पिता के करीबी राजीव राणा से अपनी और पति अजितेश की जान का खतरा बताया था।
लेकिन अब साक्षी ने आरोप लगाया है कि ससुराल वाले उससे कहते थे कि अभी उसके विधायक पिता नाराज चल रहे हैं, लेकिन उनकी नाराजगी दूर हो जाएगी। जिसके बाद साक्षी को उनकी चल-अचल संपत्ति भी मिल जाएगी। लेकिन जब विधायक पिता ने उससे काफी समय तक कोई बातचीत नहीं की तो उसकी सौतेली सास, ससुर, जेठ, जेठानी और ननद ने उसका उत्पीड़न करना शुरू कर दिया।
दहेज में कार और लाखों रुपये की मांग
साक्षी ने आरोप लगाया कि जब वह 8 महीने की गर्भवती थी तो उसको ताने दिए जाने लगे कि उसके पिता अब विधायक नहीं हैं, इसलिए वह अब उनका कुछ भी नहीं कर सकते हैं। साक्षी ने बताया कि 18 फरवरी को जिस वक्त उसके सुरक्षाकर्मी खाना खाने गए तो उसके ससुरालियों ने कार और 10 लाख रुपये की डिमांड कर दी। जब साक्षी ने इससे इनकार किया तो उसके साथ मारपीट की गई। इस मामले में 19 फरवरी को साक्षी ने इज्जतनगर थाने में ससुरालियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई करने और न्याय की मांग की। लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उसने अपने पति अजितेश के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई है।
साक्षी मिश्रा ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि जब उसने पहले बच्चे ने जन्म लिया तो उसके ससुरालवालों ने उसको नाजायज बताया। इसके अलावा अपने जेठ पर गलत नीयत रखने का भी आरोप लगाया है।
