यह देखा गया है सर्दी का मौसम आते ही पशु दूध देना कम कर देते हैं वहीं मुर्गियां भी अंडे देना कम कर देती हैं। मतलब यह है कि सर्दियों के मौसम में आपके मुनाफे की दर में कमी आने लगती है। यदि आप पशु पालक हैं और अपने मनाफ़े में कमी नहीं आने देना चाहते हैं तो आप यहां बताई गई जानकारी सही ध्यान से पढ़ें। आप यदि यहां बताये गए ढंग से अपने पशु को उचित सेवन कराएंगे तो उनका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा और वे आपको अच्छा मुनाफा भी देंगे।

पशुओं को खिलाएं बाजरे का अनाज

आपको बता दें कि सर्दी का मौसम आते ही पशुओं की सेहत में शुष्कता आ जाती है अतः आप अपने पशुओं को बाजरे का अनाज अवश्य खिलाएं। इसके काफी सकारात्मक प्रभाव आपके पशुओं पर पड़ते हैं। जिनमें से कुछ लाभ नीचे बताये जा रहें हैं।

पोषण में संतुलन

यदि आप अपने पशुओं को बाजरे का अनाज खिलाते हैं तो उनके पोषण में संतुलन बना रहता है और सर्दी के मौसम में उनकी तबियत ख़राब नहीं होती है।

उत्तम दूध का होता है उत्पादन

यदि आप अपने पशुओं जैसे गाय, भैंस, बकरी आदि को बाजरे का अनाज का सेवन कराते हैं तो दूध उत्पादन में काफी बृद्धि होती है और पशु ज्यादा दूध देने लगते हैं।

लिवर को मिलेगा लाभ

आपको बता दें कि बाजरे का सेवन कराने से पशुओं का लिवर सही से काम करता है। अतः सर्दी के मौसम में बाजरे का सेवन अपने पशुओं को अवश्य कराएं।

पशुओं को सर्दी से बचाने के उपाय

सर्दी के मौसम में पशुओं को गुड़ तथा सरसो का तेल मिलाकर सेवन कराएं। इसको आप सुबह और शाम मात्र 200-200 ग्राम की ही मात्रा में देना है। इसके अलावा आप पशुओं को गर्म कंबल भी पहना सकते हैं। आप एक सिगड़ी में आग जलाकर पशुओं से कुछ दूर भी रक् सकते हैं। जिससे उन्हें आग की दवक लगे लेकिन कोई हानि न हो।