Oil Rate Today भारत में सोना चांदी की तरह ही आसमान छू रहे हैं सरसों के तेल के भाव। आपको बता दे लगातार सरसों के तेल की कीमत बढ़ती जा रही है। अलग-अलग राज्यों में इस तेल की अलग-अलग कीमत चल रही है।
त्योहार के सीजन में तेल का दाम बढ़ना लाजिमी है। फिलहाल नवरात्रि के नौ दिनों तक सभी घर में मीठा मिष्ठान और पकवान पकाने वाले हैं इसके बाद दिवाली का शुभ अवसर शुरू होगा इसी कारण सरसों तेल की कीमत बढ़ती जा रही है। आईए आपको बताते हैं भारत के कौन से राज्य में कैसे चल रहे हैं सरसों के तेल।
तेल की प्रति क्विंटल ऐसी चल रही है कीमत Oil Rate Today
सबसे पहले तो आपको बता दे देश भर में सरसो तेल 5625 से लेकर 5675 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है। वहीं अगर हम बात करें मूंगफली के तेल की तो इसकी कीमत 6750 क्विंटल से लेकर 6800 क्विंटल चल रही है। आपको बता दें मुमफली रिफाइन ऑयल 6,750-6,800 रुपये प्रति क्विंटल है।
Must Read
ईसी के साथ ही बड़ी खबर सामने आ रही है कि सरसों तेल दादरी की कीमत 10550 प्रति क्विंटल चल रही है। वहीं अगर हम बात करें सरसों कच्ची घनी का तेल की तो इसकी कीमत 1780 से लेकर 1890 प्रति टीन चल रही है। वही आपको बता दे पीली के तेल की कीमत फिलहाल 18900 से लेकर 21000 रुपए प्रति क्विंटल तक चल रही है। दिल्ली की रेट के अनुसार सोयाबीन तेल मिल डिलीवरी की कीमत 9750 रुपए प्रति क्विंटल चल रही है।
