Parliament Security Updates हाल ही में संसद में हुआ एक कैसा हादसा सामने आ रहा है जिसको लेकर सोशल मीडिया पर तहलका मचा हुआ है। बुधवार को विजिटर गैलरी में बैठे दो लोग अचानक पार्लियामेंट में कूद गए, फिर उन्होंने गैस जैसा की कोई पदार्थ सदन में छोड़ दिया।

2001 में संसद में हुए हमले के बाद फिर एक बार इस हादसे से संसद में सनसनी फैल गई। सरकार लगातार इन दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है और इस पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। आई आपको बुधवार को हुए इस हादसे के पूरे डिटेल्स के बारे में बताते हैं। 

किसने दी सांसद में घुसने की परवांगी Parliament Security Updates

दिल्ली पुलिस से जानकारी के दौरान पता चला कि ‘घटना की तस्दीक की जा रही है।’ प्रारंभिक पूछताछ के दौरान सुरक्षा उल्लंघन और संसद में पहुंचने तक की परवानगी किसने दी ऐसे सभी प्रश्न दोनों युवकों से किया जा रहे हैं। पता लगाया जा रहा है कि अंदर कूदने वालों में से कोई संबंध है या नहीं। केवल इतना ही नहीं बल्कि मल्टी एजेंसी से भी पूर्ण रूप से पुलिस पूछताछ कर रही है।

Must Read

दो आरोपी सांसद के बाहर लगा रहे थे नारे 

संसद की सुरक्षा को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में 2001, 13 दिसंबर को हुए आतंकी हमले को याद करते हुए कहा गया कि बेशक या फिर से किसी एक बड़े हादसे का शिकार होने से सांसद बचा है। बताया गया की 2001 में हुए आतंकी हमले में आतंकियों ने हथियारों का इस्तेमाल किया था। संभवत इस बार गैस छोड़कर ऐसी ही किसी प्लान को अंजाम देने की कोशिश की जा रही होगी।

हालांकि कोई बड़ा हादसा होने से पहले सांसदों ने ही दोनों युवकों को पड़कर पीट दिया। जब राजेंद्र अग्रवाल सभापति की कुर्सी पर बैठे थे और सदन का संचालन कर रहे थे तभी दो युवक अचानक ऊपर से कूड़े। उन्होंने अपने जूते से एक पीले रंग की गैस निकली और पूरे संसद में उड़ा दिया। मगर किसी तरह उन दोनों को संसद के लोगों ने ही पकड़ लिया और बुरी तरह पिटाई कर दी उसके बाद सिक्योरिटी आई।