Share Market Update एक बार फिर सबका दिल दहला देने वाली बीमारी कोरोना ने दुनिया में दी दस्तक। साल के अंतिम दिनों में बुधवार को शेयर बाजार में इतना ज्यादा अवतार चढ़ाव देखने को मिला कि निवेशकों के लिए चिंता बढ़ गई है।
यहां तक की इस दौरान निफ्टी को नुकसान भी हो गया। सूचनाओं के अनुसार आपको बता दे सेंसेक्स का अंतिम अंक 930.88 से टूटकर 70506.31 के अंको पर आ कर गिरा। अगर आप भी शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले यहां दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ ले।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में क्या है नया ऑल टाइम हाई रेट Share Market Update
सबसे पहले तो आपको बता दें BSE के अनुसार 30 के अंक वाला सेंसेक्स 475 के अंक तक चढ़ा। ठीक इसी के बाद यह अंक बढ़कर 71913 तक भी बढ़ा जो की इसका अबतक का सर्वोच्च स्तर था। BSE की टॉप 30 कंपनियों में से एचडीएफसी बैंक को छोड़कर बाकी सभी कंपनियां लाल रैंक पर आकर रुकी। आपको बता दे इसी बीच सबसे बड़ी गिरावट टाटा स्टील के शेयर्स में दिखी।
Must Read
कोरोना बना चिंता की वजह
जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए वेरिएंट jn1 ने दस्तक दे दी है। इसी शेयर बाजार पर बहुत बड़ा प्रभाव देखने को मिल रहा है। इस नए वेरिएंट का आंकड़ा दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है जिसे लेकर सरकार भी बहुत ज्यादा सक्रिय है। हालांकि WHO की तरफ से साझा की गई जानकारी के मुताबिक कोरोनावायरस के इस नए वेरिएंट को वेरिएंट का इंटरेस्ट बता कर चैन की सांस ली है। आपको बता दे इस नए वेरिएंट का खतरा मुख्य रूप से अमेरिका भारत सिंगापुर और चीन में देखने को मिल रहा है।
